Whatsapp से Blog का Traffic कैसे बढ़ाएं

Blog का traffic बहुत तेजी से बढ़ाना है तो Whatsapp का प्रयोग जरूर करें Whatsapp से blog का ट्राफिक बहुत तेजी से बढ़ता है हम आपके लिए इस पोस्ट में Whatsapp se blog traffic कैसे बढ़ाया जा सकता है बहुत बेहतरीन Tips बताई गई है l हम भी Whatsapp के द्वारा ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाते हैं व्हाट्सएप के द्वारा direct traffic blog पर आता है l

Whatsapp का use दुनियाभर में बहुत तेजी से किया जाता है Whatsapp के द्वारा ही अनेकों मैसेज का आदान प्रदान किया जाता है व्हाट्सएप के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग का ट्राफिक बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं जिससे कि आपके ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ेगा और तो और गूगल में आपकी पोस्ट फर्स्ट पेज पर आती है व्हाट्सएप के द्वारा डायरेक्ट ट्रैफिक बहुत तेजी से आता है बहुत से ब्लॉगर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं अपनी blog का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप भी व्हाट्सएप  जरूर प्रयोग करें अपने ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ाने के लिए हम इस पोस्ट में ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ाने के तरीकों को बहुत ही उच्च गुणवत्ता के साथ आपके सामने इस पोस्ट में लेकर आए हैं l
Whatsapp से Blog का ट्रैफिक Increase कैसे करें

1. अपने ब्लॉग से रिलेटेड ग्रुप ज्वाइन करें
आपका blog किस कैटेगरी का है उस ही कैटेगरी के व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें जैसे कि मान लो कि आपका ब्लॉक फैशन का है तो आप फैशन के ही ग्रुप ज्वाइन करें और भी फैशन से रिलेटेड सभी प्रकार के ग्रुप को ज्वाइन करें l
2. Whatsapp पर 100 ग्रुप ज्वाइन करो

जी हां व्हाट्सएप पर अपने ब्लॉग से संबंधित 100 से 150 ग्रुप ज्वाइन करें l इन सभी ग्रुपों में अपने ब्लॉग पोस्ट को हर रोज शेयर किया करें अभी व्हाट्सएप पर एक बार में पांच ग्रुप में पोस्ट लिंक शेयर कर सकते हैं इस हिसाब से आपको 20 बार पोस्ट का लिंक सभी 100 ग्रुप में फॉरवर्ड करना पड़ेगा इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत तेजी से बढ़ेगा और व्हाट्सएप से डायरेक्ट ट्राफिक आता है l
3. हर बार नई पोस्ट का लिंक ग्रुपों में शेयर करो
जब भी आप कोई नई पोस्ट पब्लिश करते हैं अपने blog पर तब सभी ग्रुपों में अपनी नई पोस्ट का लिंक शेयर करें l
4. ब्लॉग में व्हाट्सएप शेयर बटन लगाएं
अपने ब्लॉग में व्हाट्सएप शेयर बटन जरूर लगाएं क्योंकि आजकल व्हाट्सएप मैसेजिंग एप बहुत ही पॉपुलर है और हर किसी के मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेज ऐप रहता है जब भी कोई मैसेज करना हो तो व्हाट्सएप का ही प्रयोग किया जाता है इसलिए अगर कोई विजिटर आपकी पोस्ट को शेयर करना चाहता है तो व्हाट्सएप का ही प्रयोग करेगा तो अपने ब्लॉग पर व्हाट्सएप शेयर बटन लगाएं जिससे कि आपका विजिटर आपकी पोस्ट को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेगा l

5. अपने ब्लॉग का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं
आप अपनी ब्लॉक की कैटेगरी का व्हाट्सएप ग्रुप जरूर बनाएं जब भी कोई नई पोस्ट कोई डिटेल्स या कोई पोस्ट अपडेट हो तो अपने ग्रुप में शेयर जरूर करते रहें l
6. व्हाट्सएप पर लोगों के रिप्लाई दे
मान लो कि आपका कोई ब्लॉग एजुकेशन से संबंधित है तो कई विजिटर्स को पूछा पाछी करनी पड़ती है तो उनके रिप्लाई जरूर दें उनको सोल्यूशन जरूर दें और साथ ही साथ अपने ब्लॉग की पोस्ट का लिंक भी शेयर करें अगर प्रसन्न आपके ब्लॉग से संबंधित है तो जरूर लिंक शेयर करें l
7. अपने ब्लॉग का व्हाट्सएप नंबर बनाएं
अपने ब्लॉक का व्हाट्सएप नंबर जरूर बनाएं और यह नंबर अपने ब्लॉग अबाउट्स पेज में भी डालें जिससे कि अगर कोई विजिटर आपसे डायरेक्ट बात करना चाहता है या डायरेक्ट मैसेज करना चाहता है तो आपको तुरंत ही मैसेज करें कई विजिटर्स ईमेल भरना या फिर फॉर्म भरने का झमेला झंझट जल्दी कोई विजिटर्स पसंद नहीं करता l
8. व्हाट्सएप प्रोफाइल में Blog का आइकॉन लगाएं
व्हाट्सएप नंबर पर प्रोफाइल में अपने ब्लॉग का आइकन लगाएं इससे आपके व्हाट्सएप नंबर प्रोफेशनल blog व्हाट्सएप नंबर लगेगा l
9. विजिटर से कहें कि आपका व्हाट्सएप नंबर सेव करें
अपने विजिटर से कह कि आपका blog का व्हाट्सएप नंबर सेव करें जब भी आप व्हाट्सएप स्टेटस लगाएंगे तो उनके व्हाट्सएप पर दिखेगा जिससे कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा व्हाट्सएप स्टेटस हमेशा blog से संबंधित पोस्ट ही डालें या फिर लिंक या फिर कोई फोटो डाले व्हाट्सएप स्टेटस में अपने ब्लॉग के व्हाट्सएप में जरूर डालें इससे जब भी यूजर आपका व्हाट्सएप स्टेटस देखेगा तो आपके पोस्ट को भी देखने के लिए आपके ब्लॉग पर जाएगा जिससे कि आपके ब्लॉक traffic बढ़ेगा l
10. व्हाट्सएप पर लोगों की समस्या का समाधान करें
व्हाट्सएप पर आपसे जब भी कोई विजिटर कनेक्ट होगा तो आपको किसी ना किसी प्रकार कि सहायता मांगता है या फिर कुछ समस्या बताता है तो उनकी समस्याओं को हल करें इससे आपको भी नई टॉपिक बनाने का आइडिया मिलता रहेगा जब नए-नए टॉपिक आपके ब्लॉग पर पब्लिश होंगे तो विजिट भी बढ़ता जाएगा l

Conclusion
यदि आप नए blogger हो तो Whatsapp से blog का traffic बढानें में जरुर ऊपर दिए तरीकों का प्रयोग करें l

Post a Comment

3 Comments

Comment here. We will reply shortly.