इस प्रश्न में तो पुरानी याद ताजा कर दी बात उस टाइम की है जब वर्ष 2017 में मैंने पहली बार अपने ब्लॉग के लिए ऐडसेंस पर अप्लाई किया था l
वर्ष 2015 से ही मैं ब्लॉगिंग के बारे में गूगल पर सर्च करता था मैंने कई सारे blog बनाए और फिर डिलीट करता गया लेकिन एक blog मेरा चल गया क्योंकि मैंने उसके लिए domain name खरीदा था और ठीक 6 महीने बाद मैंने ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर दिया था उस समय मैंने शायद 40-50 पोस्ट ही blog पर डाली थी आप समझ सकते हो कि 6 महीने में मैंने सिर्फ 40-50 पोस्ट ही लिखी थी l
मैं दिल्ली में रहता हूं और मुझे पक्का यकीन था कि मुझे वेरिफिकेशन लिफाफा (google adsense pin verification letter) जरूर मेरे घर पर आ जाएगा क्योंकि अक्सर सभी तरह के पोस्ट पार्सल घर पर घर के एड्रेस पर आ जाते हैं l मैंने ऐडसेंस के लिए अप्लाई किया तो वेरिफिकेशन लिफाफा पहली बार तो आया ही नहीं फिर मैं काफी निराश हुआ था लेकिन कोई बात नहीं गूगल ने दोबारा मौका दिया फिर अप्लाई किया तो दूसरी बार भी नहीं आया लेकिन तीसरा एक और मौका मिल गया फिर मैंने ऐडसेंस पिन वेरीफिकेशन लिफाफा के लिए अप्लाई किया तो तीसरी बार मेरे घर पर स्पीड पोस्ट के द्वारा ऐडसेंस पिन वेरिफिकेशन लिफाफा आ गया था यकीन मानिए उस दिन में बहुत ही ज्यादा खुश हुआ था जैसे कि कोई छोटे बच्चे को अपना मनपसंद खिलौना मिल जाता है l तो बात करते हैं कि कितने दिनों में ऐडसेंस पिन वेरीफिकेशन लिफाफा हमारे घर पर आ जाता है तो जब मैंने पहली बार अप्लाई किया था उस दिन से लेकर जब मेरे घर पर ऐडसेंस पिन वेरिफिकेशन लिफाफा आया तो कुल मिलाकर 104 दिन हुए थे यानि 3 महीने से ज्यादा समय लग गया था l
Google adsense pin verification letter घर पर पहुचने के लिए कितने दिन का समय देता है?
Adsense pin verification लिफाफा के लिए 3 बार आवेदन कर सकते हैं l जब आप Adsense PIN verification letter के लिए apply करेंगे तो पहली बार से हर 3 हफ्ते (weeks) के बाद आवेदन कर सकते हैं, लगभग कुल मिलकर कहे तो 3 महीने लग जाते हैं l
आपकी location भी महत्वपूर्ण होती है Adsense PIN verification letter पहुँचने में, जैसे आप किसी metro city में रहते हो तो जल्द ही पहुच सकता है या किसी दूर-दराज गाँव में रहते हो तो पिन वेरिफिकेशन लिफाफा पहुचने में और अधिक समय लग सकता है l
अगर आपने अभी गूगल ऐडसेंस वेरिफिकेशन पिन लिफाफा के लिए अप्लाई किया है तो संयम बनाए रखें गूगल जल्द ही आपको स्पीड पोस्ट के द्वारा लिफाफा भेज देता है और एक टिप बताऊं तो अपने एरिया के पोस्टमैन से भी संपर्क करते रहे जिससे कि आप का लिफाफा आए तो तुरंत ही postman आपके घर पर पहुंचा दे l
0 Comments
Comment here. We will reply shortly.