Crazy Domain connect Domain to ब्लॉगर ब्लोगस्पॉट

Crazy Domain से domain buy किया है तो अब आप अपने domain को Blogger.com के blog blogspot से connect करना चाहते हैं यानी domain को अपने blog की ओर redirect करना चाहते हैं तो हम इस article में इसके बारे में ही बता रहे हैं l क्रेजी डोमेन का डोमेन से ब्लॉगर (CrazyDomain Domain to Blogger) के platform पर setting कैसे करते हैं पूरी जानकारी के साथ हम आपको domain की setting करना बता रहे हैं l Blogspot को हटा कर crazy domain की website से खरीदा (buy) किया तो उस domain को blogspot पर setting करने के बारे में इस post में हर-एक steps के साथ बताया गया है l

CrazyDomain domain connect to blogger

Blogspot custom domain में CrazyDomain का domain setup

1. सबसे पहले अपने blogger के blog पर जाएँ फिर blog की setting में जाएँ अब Publishing सेक्शन में जाकर custom domain पर click करें l

लॉग इन  Blogger account>>your blog>>settings>>scroll below>>Show for "Publishing" section>>Click on "Custom Domain".

2. अब आपने जो domain name buy किया था उस domain को यहाँ लिखें ध्यान रहे की domain name के आगे www. जरुर लगाए जैसे example: www.bloggerhelp.in

अब आपके सामने लाल रंग में error massage दिखेगा इसमें आपको आपके ब्लॉग का code show होगा l (नीचे दी गई image को देखें)

custom domain in blogger
3. अब अपने Crazy Domain account में login करें फिर "Domain" section में click करें l

crazy domain dashbaord
4. अब DNS section पर जाएँ, फिर पहले से मौजूद A-Recods व CNAME-Records को delete कर दें l अब "DNS" section के right side में 3 line वाली menu पर click करें फिर "Add Record" पर click करें l
add new record in crazydomain DNS
5. अब CNAME Record को select करें, फिर 'Sub Doamin' के box में "www" लिखें व 'Alias For' के box में "ghs.google.com" लिखें फिर left side नीचे की तरफ में Add CNAME Record पर click करें l ऊपर बताये गए 2 number के step में जब blogger में domain save कर रहे थे तो red color में error massage आया था तो उस में code दिया गया था जैसे :

We have not been able to verify your authority to this domain. On your domain registrar's website, locate your Domain Name System (DNS) settings and enter the following two CNAMEs: (Name: www, Destination: ghs.google.com) and (Name: g6vivku5je, Destination: gv-cohwhzgx5kqr.dv.googlehosted.com). See https://support.google.com/blogger/answer/1233387 for detailed instructions.
"Name:" वाले code को copy कर के crazydomain के DNS CNAME के Sub Domain के box पर paste करें, अब "Destination:" के code को copy कर के crazydomain के DNS CNAME के Alias For के box में paste करें फिर Update पर click करें l
DNS CNAME SETTING
6. अब CrazyDomain DNS setting में 'add record' करें फिर "A Record" को select करें l अब 'Sub Domain' के box को खाली (blank) छोड़ दें IP Address के box में चार बार (Four Times) "A Record" same record add करें नीचे लिखें IP Address डालें :
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
DNS setting for a record
चार बार ऊपर दी गई IP address को लिखकर update के बटन पर क्लिक करें l

अब आपका CrazyDomain से buy किया हुआ Domain Blogger platform से 3-4 घंटों में connect हो जाएगा अधिकतम 2 दिन भी लग सकते हैं l

Conclusion
CrazyDomain से ख़रीदे हुए domain को Blogger के blogspot platform से कैसे connect करें इसके बारे हमने इस पोस्ट में पूरी तरह से हर एक steps के साथ पूरी जानकारी के साथ बताया है, यदि फिर भी आपको कोई परेशानी होती है तो नीचे comment कर के हमे बताएं l

Post a Comment

0 Comments