आज हम बात करते हैं कि blogger.com पर blog create करने के क्या-क्या फायदे होते हैं और कौन-कौन से नुकसान होते हैं इसके बारे में हम अपनी इस पोस्ट में पूरी जानकारी आपको बताएंगे तथा आपके साथ वह सभी अनुभव साझा करेंगे जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l Blogger platform benefits और loss के बारे में पूरी जानकारी के साथ साथ नुकसान के बारे में भी पूरी जानकारी हम अपनी इस पोस्ट में बताएंगे हमने इस पोस्ट में blogger platform review किया है जिससे Blog बनाने के फायदे और नुकसान को पूरी जानकारी के साथ साथ डिटेल में समझाया भी है जिससे कि आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के फायदे व नुकसान को सही तरीके से समझ सकते हैं l
यह Blogger.com गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जिस पर ब्लॉग फ्री में बनाया जा सकता है l पहले तो हम यह जान लेते हैं कि Blogger.com पर Blog बनाने के क्या-क्या फायदे होते हैं l
⇨ Blogger.com पर Blog बनाने के Advantage (Benefits)
- यह फ्री सेवा है इसका कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होता l
- डोमेन नेम फ्री दिया जाता है यह डोमेन नेम यानी sub domain name blogspot.com होता है l
- फ्री होस्टिंग होती है इस पर जितना मन करें उतना इमेज अपलोड की जा सकती है व टेक्स्ट लिखे जा सकते हैं l
- डैशबोर्ड सरल और सहज होता है नए व्यक्ति को जल्दी से ही समझ आ जाए इस तरह का blogger.com का डैशबोर्ड होता है l
- फ्री की टेंप्लेट उपलब्ध होती है तथा बाहरी वेबसाइट के द्वारा भी फ्री में टेंपलेट ले सकते हैं और अपने ब्लॉग पर सेट कर सकते हैं नई ब्लॉक नई टेंपलेट को सेट आसानी से कर सकते हैं l
- Blogger.com पर Blog बनाने के लिए आपको अधिक टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता नहीं होती है l
- कस्टमाइज डोमेन नेम का प्रयोग कर सकते हैं जब हम नया ब्लॉग sub डोमिन रजिस्टर करते हैं तो भी गूगल हमें कस्टमाइज डोमेन नेम खरीदने का ऑप्शन देता है l
- किसी अन्य वेबसाइट के द्वारा खरीदे गए डोमेन नेम को हम अपने ब्लॉग पर सेट कर सकते हैं यानी लिंक कर सकते हैं यह जरूरी नहीं कि जो डोमेन नेम आपने अपने अभी ब्लॉगर पर लगा रखा है वही डोमेन नेम आप रजिस्टर करें आप कोई सा भी डोमेन नेम किसी भी नाम का डोमेन नेम blogger.com पर लिंक कर सकते हैं l
- पोस्ट के लिंक को कस्टमाइज कर सकते हैं l
- पोस्ट का मेटा डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं यह डिस्क्रिप्शन गूगल में दिखाई देता है जब कोई पोस्ट गूगल में इंडेक्स होती है l
- अनलिमिटेड पोस्ट डाल सकते हैं व अनलिमिटेड पेज बना सकते हैं l
- Blogger.com SEO फ्रेंडली होता है यानी ब्लॉग गूगल में searchable होता है l
- Blog में कमेंट सिस्टम को इनेबल कर सकते हैं या डिसएबल कर सकते हैं कोई भी विजिटर कमेंट करें तो हम उसको डिलीट कर सकते हैं या अप्रूवल दे सकते हैं कमेंट सिस्टम को हम पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं l
- कोडिंग के लिए CSS और HTML का प्रयोग कर सकते हैं l
- मैनुअली ब्लॉग टेंप्लेट की कोडिंग को हम अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं l
- फ्री में HTTPS का प्रयोग कर सकते हैं HTTPS यह दर्शाता है कि यह ब्लॉग वेबसाइट सुरक्षित है l
- ब्लॉग्स बनाने के लिए ब्लॉगर प्लेटफार्म के बारे में जानकारी की बहुत सारी वेबसाइट तथा वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध होती है जिससे कि ब्लॉग बनाने में आसानी आती है
- नए लोग जिनको टेक्निकल नॉलेज नहीं है यानी कोडिंग की जानकारी नहीं है वह भी blogger.com पर ब्लॉग आसानी से बना सकते हैं l हमारी यह वेबसाइट ब्लॉग भी ब्लॉगर प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्रदान करती है तथा नई-नई पोस्ट डालती है l
- Layout को अपने इच्छा अनुसार बदला जा सकता है और लेआउट के जरिए कोई भी widget ब्लॉग में लगा सकते हैं l
- ब्लॉग में अनलिमिटेड Widget add कर सकते हैं l
- सुरक्षा महत्वपूर्ण होती है इसलिए blogger.com को जीमेल आईटी के द्वारा ओपन किया जाता है इसलिए लॉगइन प्लेटफार्म पूर्ण रूप से सुरक्षित है l
- ईमेल सब्सक्रिप्शन की सुविधा फ्री में blog के द्वारा मिलती है यानी विजिटर हमारे ब्लॉग को ईमेल के द्वारा सब्सक्राइब कर सकता है जब भी कोई नई पोस्ट ब्लॉग पर डाली जाती है तो subscriber को उस पोस्ट की नोटिफिकेशन ईमेल के द्वारा प्राप्त हो जाती है यह एक फ्री सेवा है l
- ऐडसेंस ऐड नेटवर्क का प्रयोग कर सकते हैं तथा आप अन्य ऐड नेटवर्क का भी प्रयोग कर सकते हैं यानी कि आप ब्लॉग पर ad network का प्रयोग करके कमाई कर सकते हो l ऐडसेंस यह एक गूगल का ही विज्ञापन नेटवर्क है l
हमने blogger.com पर ब्लॉग बनाने के फायदे तो देख लिया अब देखते हैं कि blogger.com पर ब्लॉग बनाने के क्या क्या नुकसान होते हैं l
⇨ Blogger.com पर ब्लॉग बनाने के Disadvantage
- आप के बनाए हुए ब्लॉग्स को गूगल कभी भी हटा सकता है यानी कि सर्वाधिकार गूगल के पास सुरक्षित है यदि आप ब्लॉग पर हैकिंग, गैंबलिंग, सेक्स आदि के बारे में ब्लॉग बनाते हो तो गूगल आपके ब्लॉग को हटाने का अधिकार रखता है तथा आपके ब्लॉग को हटा भी सकता है l
- सर्वाधिकार गूगल यानी कि blogger.com के पास सुरक्षित होते हैं l
- अगर आपकी जीमेल आईडी हैक हो जाती है तो ब्लॉगर को भी हैक किया जा सकता है क्योंकि जीमेल आईडी और ब्लॉगर ईमेल आईडी दोनों ही एक सी होती है दोनों ही एक ही पासवर्ड के द्वारा ओपन किया जाता है l
- ब्लॉग को पूरी तरह से कस्टमाइज नहीं किया जा सकता यानी कि हमारे हाथ में ब्लॉग को पूरी तरह से कस्टमाइज नहीं कर सकते जैसे कि अन्य प्लेटफार्म पर किया जा सकता है l कुछ ऐसे टूल्स होते हैं जिनको हम ब्लॉगर पर प्रयोग नहीं कर सकते हैं l
- नई अपडेट blogger.com पर नहीं आते हैं यानी कि जैसा डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म है वैसा ही हमेशा ही रहता है बहुत ही कम या फिर मुश्किल से ही बहुत कम अपडेट आते हैं l
Conclusion
अगर आप blog की दुनिया में नौसिखिया हैं आपको टेक्निकल नॉलेज नहीं है तथा अधिक पैसे ब्लॉग पर लगाना नहीं चाहते व अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं कोडिंग की अधिक जानकारी नहीं है तो हमारी सलाह रहेगी कि आप Blogger.com का प्लेटफार्म ही प्रयोग करें l
0 Comments
Comment here. We will reply shortly.