About us

आप सभी का www.BloggerHelp.in पर स्वागत है
इंटरनेट की दुनिया में लगातार नए-नए bloggers आते जा रहे हैं और ब्लॉगर की मदद करने के लिए यह ब्लॉग को बनाया गया है हम अपने इस ब्लॉग पर blog से संबंधित आर्टिकल लिखते हैं यह आर्टिकल ब्लॉगर के लिए बहुत ही फायदेमंद मददगार होते हैं हमारे ब्लॉग पर blog से संबंधित नए-नए आर्टिकल पब्लिशर किए जाते हैं यह सभी आर्टिकल पोस्ट हर ब्लॉगर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं हमारे आर्टिकल पोस्ट ब्लॉक से संबंधित होते हैं जैसे कि ब्लॉक पर ट्राफिक लाना ब्लॉग की सेटिंग करना आदि और भी अनेक तरह के आर्टिकल हमारे ब्लॉक पर पब्लिश किए जाते हैं l

हमारे उद्देश्य
हमारा उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति ब्लॉग बनाने की इच्छा रखता हो उन सभी ब्लॉगर्स की ज्यादा से ज्यादा हम मदद करें हम अपने इस ब्लॉग पर blog से रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश करते हैं जिससे कि ब्लॉगर को blog से संबंधित होने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके और ब्लॉग को सफलतापूर्वक चलाया जा सके l मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि हर ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग की दुनिया में घुस गया है उसकी हर प्रकार से ज्यादा से ज्यादा मदद करना व उसको 100 परसेंट ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करवाना l

हमारे अन्य ब्लॉग
अभी वर्तमान में हमारे इस ब्लॉग को मिलाकर कुल 3 blog हैं पहला है www.PapaGK.com इस ब्लॉग पर हम सरकारी नौकरी की तैयारी से संबंधित आर्टिकल पोस्ट व पीडीएफ फाइल प्रोवाइड करते हैं यदि आपका कोई जानने पहचानने वाला या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस blog वेबसाइट के बारे में जानकारी जरूर दें l हमारा दूसरा blog है www.FreeRefer.com इस ब्लॉग पर हम विभिन्न प्रकार की टिप्स और ट्रिक्स और अनेक कंपनी के नए-नए ऑफर्स के बारे में बताते हैं तीसरा ब्लॉग हमारा यही यानी www.BloggerHelp.in है l

हमारी होस्टिंग और डोमेन नेम के बारे में
हमारा यह ब्लॉग www.Blogger.com पर होस्टेड है तथा हमने अपना डोमेन नेम www.CrazyDomains.in से लिया है l

ब्लॉग पर उपयुक्त Image Source
हम ब्लॉग पर इस्तेमाल होने वाले फोटो online फोटो वेबसाइट से लेते हैं, हमने नीचे उन वेबसाइट के नाम तथा licence का लिंक दिया है l
लेखक सुमित दुबे के बारे में
मेरा नाम सुमित दुबे है मैं www.BloggerHelp.in का सीईओ हूं भारत की राजधानी दिल्ली में रहता हूं इस ब्लॉग को ऑपरेट व लेखन कार्य मैं ही करता हूं मैं वर्ष 2017 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं तथा ब्लॉगिंग के अपने अनुभव व जानकारी इस ब्लॉग पर साझा करता हूं l

Page updated: 10/10/2020