Blog Magnetic Post क्या होती है? Blog में Magnet Post कैसे बनाएं?

Magnet post क्या होती है अपने blog के लिए magnet पोस्ट को कैसे बनाते व तैयार करते हैं l ब्लॉग के लिए magnet पोस्ट क्या मायने रखती है तथा ब्लॉग पर ट्रैफिक के लिए magnet पोस्ट क्यों महत्वपूर्ण होती है l इस पोस्ट में हम ब्लॉग के लिए magnet post कैसे बनाते हैं ? और ब्लॉग की magnet पोस्ट क्या होती है यह सब हम इस पोस्ट में बताया गया है l पहले हम ये जान लेते हैं कि magnet का मतलब क्या होता है l अगर किसी blog पर भारी मात्रा में traffic बढ़ाना है तो अधिक से अधिक Magnet पोस्ट तैयार करें l
magnet post for blog increase traffic

 Magnet Post क्या होती है ? 

Magnet का अर्थ होता है चुम्बक l ब्लॉग की वह पोस्ट जो आपके ब्लॉग पर सबसे ज्यादा मात्रा में traffic बढ़ाती है blog के लिए उस पोस्ट को magnet पोस्ट कहते हैं l अर्थात् जो post आपके blog पर सबसे ज्यादा देखी जाती है वह post blog की Magnet Post कहलाती है l

 अपने Blog की Magnet Post कैसे Check करें ? 

अपने blog में magnet post को check करने के लिए ये step follow करें पहले Blogger Home पर जाएँ फिर Layout पर जाएँ layout में add a widget पर क्लिक करें फिर Popular post को select करें तथा time के segment में All Time ही रहने दें, फिर save कर दें फिर अपना blog देखें यह पोस्ट Popular Widget में All time segment में सबसे ऊपर होती है l

 Blog की Magnet Post कैसे बनाएं ? 

1. Unique Topic ढूंढें
Blog जिस Category में आपने बनाया है उस category में कोई unique topic search करें l उदाहरण : यदि आपने शिक्षा से सम्बंधित कोई ब्लॉग है तो शिक्षा से सम्बंधित कोई unique topic search करें l Unique Topic वह होता है जिस topic पर google के पास post नहीं होती या फिर बहुत ही कम पोस्ट होती हैं l उस topic पर यदि आप अपने blog पर पोस्ट लिखेंगे तो आपके blog की पोस्ट को गूगल 1 rank करेगा तथा बहुत ही तेजी से ट्रैफिक बढेगा l इसलिए हमेशा नए topic पर article लिखने की कोशिश करें l

2. Post को सम्पूर्ण जानकारी के साथ लिखें
जिस topic पर article लिख रहे हो उस topic के बारे में पूरी जानकारी इकठ्ठा करें फिर उस विषय वस्तु के बारे में पूरी जानकारी अपने पोस्ट में लिखें l ज्यादा से ज्यादा शब्दों का प्रयोग करके बिल्कुल सटीक ज्ञान के साथ विस्तार पूर्वक लिखें l जितना हो सके उतना शब्दों का प्रयोग आर्टिकल को लिखते समय प्रयोग करें एवं 1500 से 2000 शब्दों के साथ post को Publish करें l

3. समय के अनुसार Post Update करते रहें
जब-जब जरुरी हो पोस्ट को update करते रहें व नई-नई जानकारी post के संदर्भ में जोड़ते रहें l Post को Publish करने के बाद कुछ दिनों के बाद जब भी समय मिले तो अपने पुराने post को update करते रहें l Post को अपडेट करते रहने से google algorithm को भी पता चलता है कि पोस्ट में नए content जोड़े जा रहे हैं जिससे कि google post को 1st rank पर index करता है l

Post a Comment

0 Comments