How to Change Font Size on Blogger Post

Blog post font size को हम अपने अनुसार change कर सकते हैं l जब हम ब्लॉग पर कोई template को set up करते हैं तो उस समय template में blog post के लिए blogger default font size होता है, यह font लगभग 14px का होता है l यह साइज़ पोस्ट पढ़ने के लिए काफी छोटा text size होता है जिसकी वजह से blogger font size problem होती है l जब कोई visitor ब्लॉग पर आता है तो font size बहुत छोटा होने के कारण कोई post को सही ढंग से पढ़ नहीं पता जिसके कारण visitor post को पढ़ता नहीं है और पोस्ट छोड़ कर चला जाता है l हम इस पोस्ट में font का size कैसे बढ़ाते हैं यह बताया गया है l अगर आपके ब्लॉग पोस्ट का font का साइज़ छोटा है और font size को बढ़ाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है l
change text font size in blog post CSS code

 Step : 1 
सबसे पहले नीचे दिए हुए code को copy करें l
<style>
.post-body{
  font-size: large;
};
</style>
 Step : 2 
अब अपने ब्लॉग dashboard पर जाएँ फिर "Layout" पर क्लिक करें l
 Step : 3 
फिर add a widget पर क्लिक करें व HTML/CSS वाले widget को select कर के open करें फिर उसमे ऊपर से copy किया हुआ वाला code को Paste करके save करें l
choose html java script for add code in blog post

 Step : 4 
अब अपने ब्लॉग पोस्ट को देखें आपके पोस्ट में text का size थोडा बड़ा हो गया है व देखने में अच्छा भी लग रहा है l

Tip : इस कोड में अपने font का size 18px कर रखा है आप चाहें तो इसे और छोटा या बढ़ा कर सकते हैं l लेकिन blog पोस्ट में text का size 16px से 18px ही होनी चाहिए l

Conclusion
अगर आपका ब्लॉग पोस्ट का साइज़ काफी छोटा है तो आपको अपने पोस्ट text का साइज़ जरुर बढ़ाना चाहिए, जिससे की आपके ब्लॉग visitors को पढ़ने में आरामदायक लगेगा व visitors आपके ब्लॉग पर देर तक रुकने लगेंगे l

Post a Comment

0 Comments