Adsense के लिए अपने ब्लॉग पर कितने बार apply कर सकते हैं (How many times can I apply for Adsense) फिर Adsense के द्वारा हम अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकते हैं l कई नए blogger adsense के बारे में आधी अधूरी जानकारी के कारण अपना adsense account approval नहीं करा पाते हैं जिसके कारण नए ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देते हैं l यदि कोई adsense के लिए apply करता है तो google adsense account approval के लिए गूगल की तरफ से गूगल का ही employee ब्लॉग को visit करता है तथा adsense अप्रूवल देना या reject करना यह सब गूगल का employee निरधारित करता है l
Adsense के द्वारा दिए गए विज्ञापन format को ब्लॉग पर लगाया जाता है और जब कोई visitor ब्लॉग के विज्ञापन पर click करता है तो Adsense ब्लॉग के मालिक को money देता है l ब्लॉग के लिए income करने का सबसे सरल व सहज तरीका adsense ही है जिसके द्वारा कोई blog आसानी से इनकम कर सकता है l Adsense जब किसी ब्लॉग को अप्रूवल के लिए निरक्षण करता है तो ब्लॉग को कई माप-डंडो पर परख कर देखा जाता है तथा ब्लॉग का ढांचा व ब्लॉग का adsense विज्ञापन के लिए अनुकूल है या नहीं यह सब देख-परख कर ही adsense ब्लॉग के लिए अप्रूवल देता है l
जब कोई नया ब्लॉगर कोई ब्लॉग बनता है तो कुछ पोस्ट डालने के बाद ही जल्द ही Adsense के लिए apply करने लगता है जबकि ब्लॉग Adsense के लिए तैयार है या नहीं जाने बिना ही अनेक बार ब्लॉगर Adsense के लिए apply करने लगते हैं l यदि आप बार-बार बिना जानकारी के Adsense के लिए apply करते रहेंगे तो Adsense का approval मिलना और भी कठिन होता जाएगा, इसलिए पहले Adsense के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें व Adsense की guideline, ad policy के बारे में ज्ञान प्राप्त करें इसके बाद ही Adsense के लिए apply करें l
Adsense के लिए कितने बार Apply कर सकते हैं ?
Google Adsense के लिए अधिकतम कोई सीमा Adsense के द्वारा निर्धारित नहीं की गई है l आपका ब्लॉग Adsense eligible (eligibile for adsense on blogger) होना चाहिए, हम अपने अनुभव के आधार पर कहें तो जो हमने अब तक देखा है व अनेक Adsense के बारे में article पढ़े हैं l कोई लोग 7 बार, 11 बार व 30 बार भी लोगों ने Adsense के लिए apply किया है l हम आपको सुझाव देंगे कि Adsense apply करने से पहले Adsense के बारे में अधिक से अधिक जानकारी google search कर के प्राप्त करें जिससे कि आपको Adsense के लिए approval में कोई समस्याओं का सामना ना करना पड़े l अपनी वेबसाइट को adsense policy फ्रेंडली बनाए व अन्य ब्लॉगर से पूछे कि वेबसाइट में किस वजह से अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है l
Adsense policy में apply limits नहीं बताई गई है, आप तब तक apply कर सकते हैं जब तक आपको blog के लिए approval नहीं मिल जाता है l जब-जब आपका approval reject होए तो adsense के email में reason बताया जाता है उस कमी को दूर करें फिर 15-20 दिन बाद फिर Adsense के लिए apply कर सकते हैं l हमने अपने ब्लॉग पर भी बहुत से article adsense approval के बारे में लिखें हैं उनको भी आप जरुर पढ़ सकते हैं l
0 Comments
Comment here. We will reply shortly.