Blog के लिए AdCash account कैसे बनाएं?

AdCash एक विज्ञापन कंपनी है जो वेबसाइट अथवा ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाती है जिसके बदले वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक को AdCash Money देती है l यदि आप अपने वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाना चाहते हैं तो AdCash के लिए apply कर सकते हैं l AdCash वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के ad format हैं जिसके द्वारा वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते हैं l
AdCash क्या होता है ? AdCash के लिए कैसे apply करें ?

Adcash ad format types :
  • adcash pop up ads
  • Push-Notification
  • Native Ads
  • Banner
  • Interstitial
AdCash requirements apply करने के लिए Blog पर कितना traffic होना चाहिए ?
AdCash ने minimum ट्रैफिक निर्धारित नहीं किया है यदि आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो थोडा ट्रैफिक होने पर भी AdCash के लिए apply कर सकते हैं लेकिन ब्लॉग की design और ब्लॉग में 9-10 पोस्ट होनी चाहिए l AdCash के द्वारा जल्द ही आपके ब्लॉग का approval मिल जाता है l

कितने डॉलर होने पर Money AdCash से बैंक में डाल सकते हैं ?
AdCash के द्वारा जब वेबसाइट या ब्लॉग में विज्ञापन दिखाया जाता है तो AdCash publisher को adcash earnings देता है l जब आपके adcash requirements minimum $25 Dollar हो जाए तो adcash payment methods से आप ये money अपने bank account में डाल सकते हैं l AdCash से अपने money निकलने के लिए AdCash login करें फिर AdCash के Dashboard में "Wallet" पर click करें फिर "Payment Request" पर click करें l जब आपके $25 डॉलर हो जाएंगे तो money ट्रान्सफर करने का option आ जाता है l

AdCash पर Apply कैसे करें ?
AdCash पर Apply करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें l
फिर Publisher Account Select करें और currency में US Dollar करें तथा अपना email ID डालें व password बनाए l
adcash create new account
अब term and condition पर check करें फिर google capcha पर click करें l
इसके बाद अपनी website डालने के option में अपनी वेबसाइट/ब्लॉग का नाम डालें जैसे www.bloggerhelp.in इस तरह अपनी वेबसाइट को submit करें l

Blog पर AdCash के Ad कैसे लगाएं ?
 Step: 1. 
सबसे पहले AdCash login करें फिर Zone के option पर क्लिक करें फिर "Create a new Zone" पर क्लिक करें l
 Step: 2. 
अब आपको जिस प्रकार का advertisement अपने ब्लॉग पर लगाना है उसे select करें फिर "Save" के बटन पर क्लिक कर के save करें l अब नया ad code पर क्लिक करें तथा code को copy कर लें l
 Step: 3. 
अब अपने blogger में लॉग इन करके layout में जाएँ फिर "Add a Gadget" पर क्लिक करें फिर "HTML/JavaScript" को select करें l
 Step: 4. 
AdCash से copy किया हुआ code को यहाँ पर paste करें फिर "SAVE" के बटन पर क्लिक करें l अब आपका AdCash के विज्ञापन कुछ minute पर Active हो जाते हैं l

Conclusion
AdCash के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा कर बहुत अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं l जब शुरुआत में AdCash के विज्ञापन ब्लॉग में लगते हैं तो कम कमाई होती है लेकिन धीरे-धीरे कमाई बढ़ने लगती है इसलिए जब आप AdCash के द्वारा विज्ञापन अपने blog में लगाएं तो 2-3 महीने तक average income देखें l

Post a Comment

0 Comments