Apne Blog Par Traffic Kaise Laye संपूर्ण ज्ञान

Blog का traffic बढ़ाना चाहते हो तो यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है बहुत से नए blogger होते हैं जो कम traffic आने की वजह से blogging छोड़ देते हैं या फिर बहुत कम ही अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालते हैं लगभग 90% ब्लॉगर ऐसे होते हैं जो ब्लॉगिंग करने के बाद कम ट्रैफिक की वजह से ब्लॉगिंग में अपना कैरियर छोड़ देते हैं क्योंकि ऐसे ब्लॉगर SEO नहीं कर पाते ब्लॉग के लिए  blog traffic generate नहीं कर पाते हैं और तो और हकीकत में देखा जाए तो Apne blog par traffic kaise laye और किस-किस तरह से blog traffic increase kiya जाता है कई ब्लॉगर को पता ही नहीं होता वह सिर्फ गूगल कंसोल में ब्लॉग सबमिट कर देते हैं फिर सोचते हैं कि गूगल से ट्रैफिक आता रहेगा लेकिन ऐसा होता नहीं है गूगल भी उन्हीं Blog की पोस्ट ko index करता है जो ब्लॉगर SEO करना जानता है हमने इस पोस्ट में blog par traffic kaise badhaye इसके बारे में संपूर्ण ज्ञान बताया है l
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं संपूर्ण ज्ञान


1. पोस्ट लिंक इंग्लिश स्माल लेटर में लिखें
कई ब्लॉगर ऐसे होते हैं जो पोस्ट के गूगल सर्च फ्रेंडली नहीं कर पाते जिसके कारण गूगल पोस्ट को इंडेक्स नहीं करता है जब भी पोस्ट लिखो तो लिंक को इंग्लिश में स्माल लेटर में ही लिखा करें कई ऐसे ब्लॉगर होते हैं जो कैपिटल लेटर में लिंग को लिखते हैं जबकि हमेशा ही पोस्ट के लिंक को स्माल लेटर में लिखा करें और पोस्ट की कीवर्ड्स को लिंक में जरुर लिखा करें l इसके बारे में पूरी-पूरी जानकारी देखने के लिए हमारी यह पोस्ट Blog Post का Link SEO Friendly कैसे बनाएं देखें l

2. Whatsapp शेयर बटन जरूर लगाएं
व्हाट्सएप का शेयर बटन जरूर अपने ब्लॉग की पोस्ट में जरूर लगाएं हर एक पोस्ट में जरूर ऐड करें आजकल हर कोई व्हाट्सएप के द्वारा सभी लोग मैसेजिंग करते हैं जिससे कि पोस्ट को शेयर करने के लिए व्हाट्सएप बहुत ही उपयोगी है l यदि आप आपने ब्लॉग पर whatsapp का शेयर बटन लगाना चाहते हैं तो इस पोस्ट Whatsapp Share Buttons HTML Code को देखें इसमें whatsapp  शेयर बटन का कोड दिया गया है l

3. इमेज अपलोड करने से पहले इमेज का नाम लिखें
ब्लॉग की पोस्ट में अनेक सारी हम पोस्ट में इमेज फोटो डालते हैं किसी भी फोटो को पोस्ट में अपलोड करने से पहले इमेज का नाम जरुर लिखा करें जिससे कि जब भी कोई उस कीवर्ड पर कोई सर्च करें तो आपकी ब्लॉग पोस्ट की इमेज गूगल इमेज में इंडेक्स होगी अगर कोई उस पोस्ट इमेज पर क्लिक करता है तो आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक जाएगा जिससे कि आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक बहुत तेजी से बढ़ेगा l

4. ब्लॉग एक ही भाषा में लिखें
किसी भी ब्लॉग के लिए भाषा उसके ब्लॉग की महत्वपूर्ण एस ई ओ फैक्टर होती है जो नए-नए ब्लॉगर होते हैं वह दो भाषाओं में ब्लॉग पोस्ट डालते हैं कभी-कभी इंग्लिश में डालते हैं तो कभी-कभी हिंदी में डालते है जिससे कि दुभाषी ब्लॉग होने के कारण गूगल पोस्ट को अनदेखा करता है किससे परिणाम स्वरूप ब्लॉग की पोस्ट गूगल में इंडेक्स नहीं हो पाती जिससे पूरे ब्लॉग की पोस्ट इफेक्ट होती है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि सभी पोस्ट में एक ही भाषा का प्रयोग करें हां लेकिन कुछ कुछ टेक्निकल वर्ड इंग्लिश में प्रयोग जरूर कर सकते हैं

5. गूगल Speek to Text ऐप का प्रयोग करें
जल्दी-जल्दी पोस्ट को लिखने के लिए गूगल स्पीक टू टेक्स्ट ऐप का प्रयोग करें जिससे कि आप पोस्ट के आर्टिकल जल्दी-जल्दी लिख सकते हैं यह ऐप आर्टिकल को लिखने के लिए बहुत ही मददगार होता है इस पोस्ट को हमने इसी गूगल वॉइस टाइपिंग ऐप के द्वारा ही लिखा है इस एप के द्वारा आप बोलेंगे तो आपकी भाषा में आर्टिकल लिखता चला जाएगा यह सभी तरह की भाषाएं सपोर्ट करता है जैसे हिंदी इंग्लिश मराठी बंगाली आदि इस ऐप को आप ऑफलाइन भी बिना इंटरनेट के भी प्रयोग कर सकते हैं सिर्फ आपको अपनी पसंदीदा भाषा डाउनलोड करनी होगी फिर आप कभी भी कोई भी पोस्ट आर्टिकल जब मन करे लिखकर सेव करें और पब्लिश करें इससे होगा यह है कि आप जल्दी-जल्दी पोस्ट को लिखेंगे और पोस्ट पब्लिश करेंगे जिससे कि ब्लॉग पर नई नई पोस्ट आने से आपकी विजिटर भी बढ़ेंगे और तो और गूगल को भी पसंद है कि जिस ब्लॉग पर नई नई पोस्ट आती है उस ब्लॉग पोस्ट को प्रेफरेंस देता है तथा आपकी पोस्ट गूगल इंडेक्स में आएगी और आपका ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ता चला जाएगा

6. ब्लॉग का फेसबुक पेज बनाएं
फेसबुक पेज बनाने से आपके ब्लॉग ऑफिशियल टाइप का लगेगा और एक्सटर्नल बैकलिंक्स भी जनरेट होंगे जब भी गूगल पर आपके ब्लॉग का नाम सर्च किया जाता है तो साथ ही साथ आपके फेसबुक पेज को भी इंटेक्स रिजल्ट में दिखाया जाता है व उस Facebook पेज पर आपने अपने ब्लॉग खुद लिंक कर रखा है वेरीफाई कर रखा है तो गूगल आपके ब्लॉग के साथ-साथ आपके फेसबुक पेज को भी इंटेक्स करेगा जिससे कि आपका ब्लॉग हाई क्वालिटी का माना जाएगा और आपके ब्लॉग को इंडेक्स जल्दी करेगा और आपका ट्रैफिक हाई स्पीड से बढ़ता चला जाएगा

7. E-Mail Subscribers बढ़ाएं
जब भी कोई नई पोस्ट डालते हैं तो आप की ब्लॉग की पोस्ट ईमेल के द्वारा आपके सब्सक्राइबर को नई पोस्ट की ईमेल नोटिफिकेशन मिल जाया करेगी जिससे कि ईमेल में नोटिफिकेशन के द्वारा visitors आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा आपकी ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ता चला जाएगा हमेशा कोशिश करें आपके ब्लॉग के सब्सक्राइबर ज्यादा से ज्यादा बढ़ते रहे

8. पोस्ट में कम से कम इमेज अपलोड करें
ब्लॉग लिखते समय कई ब्लॉगर फालतू की इमेज कई सारी इमेज अपलोड कर दिया करते हैं जिससे की web पेज स्पीड कम होती है जिससे कि कोई विजिट यूजर आप की पोस्ट पर रुकता नहीं है वापस चला जाता है क्योंकि अधिक इमेज होने से पोस्ट देर से खुलती है और तो और गूगल भी अधिक इमेज वाली पोस्ट को इंडेक्स नहीं करता है जिससे के ब्लॉग के ट्राफिक पर प्रभाव पड़ता है जिससे कि ट्राफिक कम आता है हमेशा कोशिश करें कि चुनिंदा जरूरतमंद ही इमेज अपलोड करें 
कम इमेज अपलोड करने से आपकी पेज स्पीड बढ़ेगी और आपके ब्लॉग को google भी इंडेक्स जल्दी करेगा जिससे आपका ट्राफिक पावरफुल स्पीड से बढ़ता चला जाएगा l

और जानकारी की टिप्स के लिए नीचे दी गई पोस्ट को देखें
ब्लॉग ट्रैफिक कैसे Increase करें

Post a Comment

0 Comments